Friday, 14 March 2025

रायपुर । राजधानी में आदर्श आचार संहिता के दौरान होली त्योहार मनाने को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है। इस बार होली के दिन मुखौटा लगाकर बाइक से फर्राटा भरते और हुड़दंग करते पाए जाने पर शराती तत्वों की रात हवालात में गुजरेगी।
इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किया है। सड़कों पर कैमरे की नजर रहेगी। होलिका दहन  से रंग खेलने तक शहर को छावनी बना दिया जाएगा। शहरभर के चप्पे चप्पे पर 1100 पुलिस जवान और 150 सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर मुस्तैद रहेंगे।
बुधवार शाम से पुलिस बल ड्यूटी पाइंटों पर तैनात कर दिया जाएगा। शहरभर में सीसीटीवी कैमरों की मदद से पल-पल निगरानी की जाएगी। यही नहीं तेज रफ्तार, ड्रंक ड्राइव करते पकडत्रे जाने पर गाड़ियां सीज कर दी जाएंगी। सुरक्षा के लिए पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों से पुलिस बल की ड्यूअी लगाई गई है। साथ ही रिजर्व पुलिस लाइंस से सैकड़ों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस पेट्रोनिंग, पीसीआर और डॉयल 112 की गाड़ियां गश्त पर तैनात  रहेंगी।
ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
अफसरों के मुताबिक होलिका दहन से रंग खेलने तक शहर की सुरक्षा में 28 राजप​त्रित, 24 इंस्पेक्टर, 80 सब इंस्पेक्टर अफसरों और 1100 पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी। शहर मे 124 जगहों पर फिक्स पाइंट बनाया जाएगा। 10 अतिरिक्त पुलिस टीमें, 10 बाज टीमों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
54 पेट्रोनिंग, 10 पीसीआर वैन और 18 बाइक पेट्रोलिंग की ड्यूटी लगाई जाएगी। बुधवार शाम से गुरुवार देर शाम तक पुलिस फोर्स ड्यूटी पर तैनात रहेगी। दिनभर पेट्रोनिंग और पीसीआर गश्त करेगी। वहीं जिले के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में त्योहार खत्म होने तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
पुलिस अफसरों के मुताबिक उपद्रवी, असामाजिक तत्व, बगैर नंबर की गाड़ी, बाइक पर तीन सवारी, मुखौट लगाकर और शराब पीकर गाड़ी चलाना और हुल्लड़ करने वालों की गति​विधियों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
इसके लिए शहरभर के सभी चौराहों के कैमरों की निगरानी की जाएगी। साथ ही शहर के आउटर कमल विहार और नया रायपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जाएगी। साथ ही पुलिस चौकसी का विशेष इंतजाम किया गया है।
एक्सपर्ट आय
रिटायर्ड एडीजी आरसी पटेल का मानना है ​कि इस बार आचार संहिता के दौरान होली त्योहार है। ऐसे में सबसे अहम है कि पुलिस ग्रुप डायलिंग 112 नंबर का रिस्पांस टाइम बेहतर हो, ताकि पब्लिक को शिकायत करने पर पुलिस तत्काल स्पॉट पर पहुंचे। साथ ही पुलिस बल को पूरे समय चौकन्ना रहना होगा।
अलर्ट रहेगी टीमें
होली त्योहारी कीसरुक्षा कोलेकर जिलेभर में 1100 पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। साथ ही पेट्रोलिंग, पीसीआर और डॉयल 112 की गाड़ियां अलर्ट रहेंगी।
-शेख आरिफ हुसैन, एसएसपी, रायपुर
150 ट्रैफिक जवान तैनात
अफसरों के मुताबिक शहरभर के चौराहों पर 150 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा की जाएगी। पुलिसकर्मियों द्वारा ब्रीथ एनालाइजर से गाड़ी चालकों की जांच की जाएगी।

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले जेसीसीजे को बड़ा झटका लगा है। जेसीसीजे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भंसाली ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक अजीत जोगी को सौंपा है। भंसाली ने प्रमुख प्रवक्ता, पदेन कोर कमेटी सदस्य, स्टार प्रचारक, और रायपुर शहर और ग्रामीण के जिला अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव के पहले नितिन भंसाली का इस्तीफा जोगी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। इसके पहले हाल ही में पार्टी के पांच बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने जोगी जनता पार्टी के नेता अमित जोगी के बयान पलटवार करते हुए कहा कि पिछले पंद्रह सालों से जब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के लोग अधिकारियों सहित विदेश यात्रा करते थे तो अमित जोगी मौन रहते थे। वे डॉ रमन सिंह और अपने मित्र डॉ पुनीत गुप्ता के विदेश यात्राओं पर चुप्पी साध रखे रहते थे।अब जब भाजपा का राज चला गया है तो उनकी B टीम के रूप में विख्यात जोगी जनता पार्टी के नेता अमित जोगी तिलमिला रहे है।
विकास तिवारी ने कहा कि अमित जोगी पर अंतागढ़ में भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र की जघन्य हत्या करने के आरोप है। भाजपा नेता समीरा पैकरा ने भी अमित जोगी पर धारा 420 के तहत शिकायत की है कि अमित जोगी ने एक साथ तीन स्थानों पर अपना जन्म होना बताया था। खुद विदेशी नागरिकता धारी अमित जोगी अपना कद बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साध रहे है। तिवारी ने जोगी जनता पार्टी के नेता अमित जोगी से पूछा कि वो किस बात से भयभीत है और चुनाव लड़ने से भाग रहे है। अपनी पार्टी को तो संभाल नहीं पा रहे हैं। रोजाना नेता और कार्यकर्ता इनकी पार्टी को छोड़कर भाग रहे है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहित के कार्यो से प्रसन्न है जिसे देख भाजपा और उनकी बी टीम के पेट में मरोड़ उठ रहा है।

रायपुर । लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी संसदीय चुनाव बोर्ड बैठक दिल्ली में होनी है।  बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली जाने के पूर्व रमन सिंह ने कहा कि हम सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने प्रत्याशियों के नामों को लेकर कहा कि इसको लेकर पैनल दिल्ली भेज दिया गया है।
सभी पैनल में मौजूदा सांसद के साथ - साथ तीन से सात दावेदारों के नाम शामिल हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि सोमवार को बीजेपी संसदीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। जिसमें प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होना है।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed