Saturday, 15 March 2025

रायपुर । भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन मंगलवार को रायपुर पहुंचे। रायपुर पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए जैन ने कहा कि हम यहां सभी की सभी सीटें जीतेंगे। बता दें कि इस बार के चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए है। सभी सीटों पर नए चेहरे को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि राज्य में तीन चरणों में चुनाव होना है।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। जैने ने कहा कि राहुल गांधी ने 72 हजार की घोषणा कर लोगों में भ्रम फैलाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डीबीटीएल के माध्यम से सरकार उससे ज्यादा पैसा पहले से ही दे रही है। बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो गरीबों के खाते में हर महीने 6 हजार की राशि दी जाएगी।


रायपुर। जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए प्रभारी कार्यवाहक चीफ जस्टिस होंगे। वे चीफ जस्टिस अजय त्रिपाठी का स्थान लेंगे। जस्टिस त्रिपाठी को नवगठित लोकपाल का मेंबर बनाया गया है। उनके लोकपाल मेंबर बनने के बाद चीफ जस्टिस का पद हाईकोर्ट में खाली हो गया था। इस संबंध में केन्द्र सरकार के विधि एवं कानून मंत्रालय से कल आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस के रुप में जस्टिस प्रशांत मिश्रा तब तक प्रभारी कार्यवाहक चीफ जस्टिस की भूमिका में रहेंगे जब तक इस पद पर कोई स्थाई नियुक्ति नहीं हो जाती। जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जस्टिस हैं।


रायपुर। लोकसभा चुनाव उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस से रायपुर की टिकट मिलने के बाद महापौर प्रमोद दुबे ब्राह्मण पारा स्थित अपने पैतृक निवास पर पहुंचे। इसके बाद ब्राह्मण पारा के हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लेने के साथ ही प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान आईएनएच न्यूज़ से बातचीत में प्रमोद दुबे ने जीत का भरोसा जताया। साथ ही विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।


रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को ट्रेन हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के सरोना ओवर ब्रिज के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। युवक के शव को फिलहाल एम्स अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है।
आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में युवक तेज रफ्तार ट्रेन से टकराया गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आमानका थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृत युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed