Monday, 23 December 2024

रायपुर । नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर से लेकर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले तक फैला अबूझमाड़ का इलाका नक्सलियों का अभ्यारण्य बना हुआ है। गुरूवार को फोर्स ने इंद्रावती नदी के पार जाकर दुस्साहसिक अभियान चलाया जरूर पर हकीकत यह है कि इस ओर नक्सलियों पर निगरानी रखने की कोई व्यवस्था नहीं है।
दक्षिण बस्तर में 2005 में सलवा जुड़ूम शुरू हुआ तो इंद्रावती के उस पार माड़ के इलाके तक फोर्स और जुड़ूम आंदोलनकारियों की पहुंच बनी थी लेकिन जुड़ूम के ठंडा पड़ने के बाद नक्सली निश्चिंत हो गए हैं।
हालांकि पिछली सरकार ने अबूझमाड़ में पकड़ बनाने की कोशिश काफी की लेकिन 44 सौ वर्ग किमी का यह इलाका वास्तव में अबूझ ही है। घने जंगलों, ऊंचे पहाड़ों से घिरे माड़ में नक्सलियों के कई कैम्प चलने की सूचना है।
यहां वाहन नहीं जा सकता। पैदल चलकर फोर्स बहुत अंदर तक नहीं जा सकती। माड़ में नारायणपुर की ओर से फोर्स कुछ अंदर तक जा चुकी है। सोनपुर और बासिंग में फोर्स की मौजूदगी से उस ओर हालात बदले हैं। लेकिन दंतेवाड़ा और बीजापुर की ओर फोर्स नहीं है।
इंद्रावती के पार 25 किमी अंदर जाकर फोर्स ने ऑपरेशन किया जो आसान नहीं था। डीजीपी डीएम अवस्थी कहते हैं कि फोर्स की पकड़ धीरे-धीरे मजबूत हो रही है। माड़ से इंटेलीजेंस इनपुट मिलना इस बात के संकेत हैं। उन्होंने कहा कि इंद्रावती के पार इस ओर भी कैम्प खोलने की तैयारी की जा रही है।
जल्द ही कुछ कैम्प खुलेंगे। दरअसल इधर से जंगल के अंदर कैम्प खोलना कठिन है। नदी होने की वजह से बैकअप मिलना मुश्किल है। कैम्प में रसद आदि भी पैदल ढोकर ले जाना पड़ेगा। इसका समाधान यही है कि इंद्रावती में भैरमगढ़, नेलसनार, मुचनार के आसपास पुल बनाए जाएं।
इधर से भागकर उधर जा रहे नक्सली
गुरूवार को ही ओड़िशा में पुलिस ने नुआपाड़ा इलाके में एक नक्सल कैम्प को ध्वस्त किया। यह ऐसा इलाका है जहां पिछले कई सालों से नक्सलियों की कोई गतिविधि नजर नहीं आई थी। जानकारों का कहना है कि बस्तर में जब भी दबाव बढ़ता है नक्सली ओड़िशा और तेलंगाना में नए ठिकाने तलाश लेते हैं। उन्हें पकड़ने के लिए संयुक्त रणनीति भी बनी है लेकिन वे रोज ठिकाने बदल रहे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में आरोपित पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता व मंतूराम पवार की अग्रिम जमानत याचिका जिला अदालत ने खारिज कर दी है। गुरुवार को पंडरी थाना पुलिस के केस डायरी सौंपने के कुछ घंटे बाद अदालत ने सुनवाई पूरी की। कोर्ट ने कहा कि मामला गंभीर है, इसलिए जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता। अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार वर्मा की अदालत में याचिका लगी थी।
बचाव पक्ष से पैरवी कर रहे अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी ने कहा कि अग्रिम जमानत के लिए अब हाईकोर्ट जाएंगे। जमानत के लिए न्याय का दरवाजा बंद नहीं हुआ है। एक दिन पहले फटकार लगाए जाने के बाद सुनवाई के दिन पंडरी पुलिस ने सुबह 11 बजे ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी। एसपी नीथू कमल के मुताबिक केस में छानबीन जारी है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई तय होगी। प्रारंभिक स्टेज में तथ्यों की जांच जरूरी है।
इन धाराओं में दर्ज किया गया है केस
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य एवं प्रवक्ता किरणमयी नायक की रिपोर्ट के आधार पर पंडरी पुलिस ने पांच लोगों डॉ. पुनीत गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व सीएम अजीत जोगी और विधानसभा सदस्य अमित जोगी के खिलाफ धारा 171 ई, 171 एफ, 406, 420, 120, धारा 9, 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह है मामला
अंतागढ़ विधानसभा के लिए 2014 में उपचुनाव हुआ। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मंतूराम ने नाम वापसी के अंतिम समय में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। इस घटना के एक वर्ष बाद एक सीडी जारी हुई और आरोप लगाया कि मंतूराम को पैसे दिए गए थे। विपक्ष में रहते कांग्रेस ने इसकी सीबीआइ जांच की मांग की थी। सत्ता में आने के बाद सरकार ने फिर से जांच शुरू कर दी है।

रायपुर। खमतराई में आज शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ । इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची गई थी
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार परिवार कहीं जा रहा था उस दौरान ही खमतराई के व्यास तालाब के पास आ रही ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी।
हादसा इतना भयावह था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। चपेट में आने से मौके पर ही दो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में जमुना वर्मा 70 साल और राजकुमारी वर्मा 48 साल की मौके पर मौत हो गई थी। बाइक चालक दिनेश वर्मा मृतका का बेटा और भाई है जो सुरक्षित है।
तीनो लोग एक बाइक पर सवार होकर भोरभट्टी गांव से अपने भनपुरी के रामेश्वरनगर स्थित अपने घर आ रहे थे कि व्यास तालाब खमतराई के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचकर खमतराई थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मृतकों के शवों को मर्चुरी में भिजवा दिया।

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल गुरुवार को परिवार के साथ सीएम हाउस में प्रेवश किया। उन्होंने शुभ मुहूर्त में पूर्व द्वार से प्रवेश किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों के अलावा पार्टी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बता दें सीएम बनने के 50 दिन बाद सीएम बघेल ने सीएम आवास में प्रवेश किया, इससे पहले अस्थाई तौर पर पहुना में रह रहे थे।
मुख्यमंत्री ने पंडितों के बताए मुहूर्त और दिशा के आधार पर हाउस में प्रवेश किया। वो हाउस के पूर्वी द्वार से दाखिल हुए। मुख्यमंत्री के साथ उनका पूरा परिवार भी हाउस में पहुंचा हुआ है। अब से थोडे़ देर बाद पूजा अर्चना भी शुरू की जायेगी। बंगले के अंदर गृह प्रवेश के साथ साथ जलपान और पूजा अर्चना रखी गयी है। गेट के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता भी पहुंचे हुये है।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed