Monday, 23 December 2024

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनके छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के प्रवास के लिए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है और उनसे अनुरोध किया है कि 8 फरवरी को राज्य विधानसभा में बजट प्रस्तुत होने के कारण इस प्रवास को आगे बढ़ाने पर विचार करने का कष्ट करें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरी इच्छा है कि आपके छतीसगढ़ प्रवास के दौरान मैं आपके स्वागत के लिए उपस्थित रहूं। इसी दिन 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होने जा रहा है और मुझे सत्र के प्रथम दिवस 8 फरवरी को राज्य के वित्त मंत्री के हैसियत से राज्य शासन का बजट सदन में प्रस्तुत करना है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि आपका प्रवास और बजट प्रस्तुत होने की तिथि एक ही दिन होने के कारण दोनों दायित्वों के निर्वहन में व्यवहारिक कठिनाइयां आ रही है। मुख्यमंत्री ने इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ प्रवास की प्रस्तावित तारीख को आगे बढाने का आग्रह किया है।

रायपुर । छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित कलाकार दीपक तिवारी (विराट) और लोक नाट्य में योगदान के लिए राकेश तिवारी को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी है।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ी लोक नाट्य में योगदान हेतु रायपुर के राकेश तिवारी और अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए राजनांदगांव के दीपक तिवारी को राष्ट्रपति महोदय द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलने पर बहुत बहुत बधाई।
राष्ट्र पटल पर छत्तीसगढ़ का पताका यूं ही फहराता रहे, अनंत शुभकामनाएं।

रायपुर । रामकुंड इलाके से मंगलवार को लापता हुए दो छात्रों में से एक का शव तालाब में मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर कासव तालाब पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद तालाब के पानी में खोजबीन शुरू हुई तो दूसरे बच्चे की लाश भी मिल गई। दोनों के अपहरण की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज करवाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक रामकुंड के स्व. संतोष यादव के पुत्र जयकिशन (आठ) मायाराम सुरजन स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ता था। वहीं स्व. बलराम ध्रुव का पुत्र मोनू ध्रुव (आठ) भी मंगलबाजार स्थित रामकृष्ण विद्यालय में तीसरी का छात्र था।
दोनों बच्चे स्कूल न जाकर मोहल्ले में खेल रहे थे। चूंकि मोहल्ले में भागवत कथा चल रही है, इससे परिजनों को लगा कि बच्चे यहीं कहीं होंगे। दोनों बच्चों को अंतिम बार मंगलवार दोपहर 12 बजे देखा गया था, उसके बाद से वे लापता थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रायपुर । आम उपभोक्ताओं की दाल-रोटी पर फिर से महंगाई का साया पड़ने लगा है। पिछले कई महीनों से लगातार स्थिर रहने वाली दालों की कीमतों में तेजी आने लगी है। विशेषकर राहर व मूंग दालों की कीमतों में तो ज्यादा ही तेजी आ गई है। अनाज मार्केट में इसका असर दिखने लगा है। थोक बाजार में राहर दाल इन दिनों 600 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 6800 से 8200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। इसी प्रकार मूंग दाल छिलके व धुली दोनों में 400 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी है। मूंग दाल (धुली) 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल तथा मूंग दाल (छिलका) 6500-7200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है।
चिल्हर बाजार में राहर दाल की कीमतों में आठ रुपये किलो तथा मूंग दाल में पांच रुपये किलो की तेजी आ गई है। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और तेजी के ही संकेत बने हुए हैं। इसका प्रमुख कारण तो यही है कि पुरानी राहर दाल लगभग खत्म होने को है तथा नई राहर आ रही है जिसमें फसल काफी कमजोर बताया जा रहा है।
इसके साथ ही बाजार में डिमांड भी बढ़ने लगी है। बताया जा रहा है कि राहर तथा मूंग दालों में तेजी का असर दूसरे दालों में भी दिखने लगा है। आने वाले दिनों में इनमें और तेजी के आसार बने हुए हैं। दालों के साथ ही गेहूं की कीमतों में भी 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। यह 2600 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अब और तेजी के ही संकेत बन रहे हैं।
काबुली चना भी 800 रुपये क्विंटल महंगा
दालों व गेहूं के साथ ही काबुली चना की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है। थोक मार्केट में काबुली चना के दाम 800 रुपये क्विंटल से बढ़कर 6000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। चिल्हर में ये 10 रुपये किलो तक बढ़ गए हैं।
आटा-सुजी के भी दाम बढ़े
गेहूं की कीमतों में आई तेजी के कारण इन दिनों आटा-सुजी के दाम भी बढ़ गए हैं। ब्रांडेड कंपनियों की आटे की पैकेट की कीमतों में भी पांच रुपये (प्रति पांच किलो) का इजाफा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है।
खाद्य तेल स्थिर
बाजार में कमजोर लिवाली के चलते खाद्य तेलों की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि खाद्य तेलों में अभी किसी भी प्रकार से तेजी के आसार नहीं है। बाजार में लिवाली कमजोर है।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed